पटना। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), पटना की छमाही बैठक आज आयकर विभाग के सभागार में हुई। बैठक में पटना स्थित केंद्रीय सरकार के विभिन्न कार्यालयों में हिन्दी में किए जा रहे कामकाज की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता नराकास, पटना के अध्यक्ष-सह-प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त एसडी झा ने की। बैठक को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि हिन्दी के प्रति सम्मान, रुझान और प्रेम रखने की जरूरत है ताकि हिन्दी का विकास हो। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कार्यालयों में ज्यादा से ज्यादा हिन्दी में कार्य को अपनाए जाने की जरूरत है। श्री झा ने कहा कि जो लक्ष्य केंद्रीय कार्यालयों को दिया गया है उसे हासिल करने का प्रयास हर स्तर पर होना चाहिए।
बैठक को संबोधित करते हुए आयकर आयुक्त सह राजभाषा अधिकारी मानस महलोत्रा ने कहा कि प्रेरणा और प्रोत्साहन के जरिए हिन्दी में कामकाज को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हिन्दी में ज्यादा से ज्यादा कार्य हो इसके लिए लक्ष्य प्राप्ति को चिन्हित करने की जरूरत है।
इस अवसर पर उप निदेशक राजभाषा शाहबाज अहमद ने 31 दिसंबर 2018 से लेकर 31 मार्च 2019 तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया। मौके पर आयकर विहार पत्रिका का विमोचन किया गया और हिन्दी में शत-प्रतिशत पत्राचार करने वाले 10 केंद्रीय कार्यालयों – जनगणना निदेशक बिहार, निचली गंगा बेसिन संगठन, प्रबोधन निदेशालय, भारतीय मानक ब्यूरो, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), मंडल निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन, मौसम विज्ञान केंद्र, क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।