सिकरहना। अनुमण्डल में सैकड़ो जगह पर जहां बसन्त पंचमी के दिन माँ सरस्वती की बड़ी घूम घाम से पूजा पाठ मनाई गई। पूजा पाठ में अनुमण्डल के सभी प्राइवेट स्कूल से लेकर बच्चे अपने अविभावक के सहयोग से बहुत जगह अपने अपने दरवाजे पर बड़ी घूम घाम से मनाई। अनुमंडल क्षेत्र में सभी जगह शांति ढंग से सम्पन हुआ। जिसका विसर्जन बुधवार को दोपहर के बाद करते हुए, सभी प्राइवेट स्कूल के संचालक माँ सरस्वती की प्रतिमा को विसर्जन अपने नजदीकी नदी पोखर में किये। जहा गाजे-बाजे के साथ स्कूल के बच्चे नाचते कूदते माँ शारदे की प्रतिमा को गाड़ी पर लेकर जाते नजर आए। विसर्जन में जाते बच्चे के साथ स्कूल संचालक से लेकर स्कूल के सभी शिक्षक भी बड़ी मुस्तेदी से बच्चों को सड़क के एक किनारे से चलने की सलाह देते रहे। वही विसर्जन में जाते स्कूल के लड़के रास्ते चलते सभी लोगो को अबीर-गुलाल उड़ाते हुए चलते राहगीर को भी बड़ी हर्षो उल्लास के साथ लगाते रहे। खबर संकलन में देखा गया कि सिकरहना अनुमण्डल के ढाका थानाध्यक्ष अभय कुमार, पचपकडी ओपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार दल बल के साथ अपने अपने क्षेत्र में गस्ती करते नजर आए। ढाका थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया की क्षेत्र के सभी पूजा स्थल पर शांति के साथ पूजा सम्पन होने के बाद पूजाध्यक्ष को सख्त आदेश दिया गया था कि बुधवार को ससमय मूर्ति विसर्जन कर दे।
जो सभी पूजाध्यक्ष गाजे बाजे के साथ शांति व्यवस्था बनाते हुए मूर्ति विसर्जन कर दिया है। जो कहि से झड़प या कोई अप्रिय बातों तक का कहि से सूचना तक भी नही मिला है। वही पचपकडी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को देखा गया कि स्वयं जहाँ गाड़ी से अकेले गस्ती करते रहे, वही पचपकडी बाजार के बीचों बीच मस्जिद होने के कारण पूरा फोर्स मस्जिद के दोनों साइड मुस्तेद नजर आए। ढाका थाना के SI शिवाजी सिंह दलबल के साथ ढाका गांधी चौक पर पूरी मुस्तेदी से डियूटी कर रहे थे। जिनसे पूछने पर बताये की थाना क्षेत्र में सभी जगह शांति व्यवस्था कायम हैं, कहि से कोई कोई अप्रिय बात की सूचना नहीं हैं। ढाका में पूजा विसर्जन के साथ हो रही मैट्रिक की परीक्षा के कारण थोड़ा बहुत जाम की समस्या हो रही हैं।