– नौकरी को लेकर रामनरायन मंडल का हुआ हत्या।
-मोटरसाइकिल के गैरेज में बैठा का हुआ हत्या।
-हत्या में शामिल अपराधियों ने स्वीकारी सलिप्त।
-26 अगस्त के दिन में एक बजे हुआ हत्या।
फ़ोटो पताही थाना में नाइट गार्ड हत्या में शामिल अपराधियों के साथ डीएसपी एवं अन्य।
पताही पुलिस ने थाना क्षेत्र के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल के नाइट गार्ड रामनरायन बैठा के हत्या में शामिल 5 अपराधियों को ग्रिरफ्तार कर लिया है, ग्रिरफ्तार अपराधी में पताही गांव के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल के आदेश पाल गजेंद्र मंडल , अवनीश मंडल , अभिमन्यु मंडल रंजीत पासवान एवं एक 13 वर्षीय बालक सामिल है ,जबकि एक आरोपी मनीष मंडल फरार है, पुलिस ने हत्या में उपयोग किय गये चाकू , रॉड को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। ग्रिरफ्तार सभी अपराधियो से स्थानीय थाने पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेस कुमार पाण्डये ने घंटो पूछ ताछ के बाद उक्त घटना का खुलासा करते हुए कहा कि रामनरायन बैठा वर्ष 2016 में प्रोजेक्ट हाई स्कूल पताही में कन्टेक्ट पर नाइट गार्ड के पद पर बहाल हुए थे और वर्ष 2017 में बेला बैजू गांव के छोटी देवी हत्या कांड में ग्रिरफ्तार होकर जेल चले गए वर्ष 2019 में जेल से आने के बाद पुनः नाइट गार्ड के पद पर कार्य करने लगे बैठा के जेल जाने के बाद विद्यालय के आदेश पाल गजेंद्र मंडल अपने पुत्र अवनीश मंडल को नाइट गार्ड के पद पर नौकरी लगाने के प्रयासरत में था वही बैठा के जेल से आने के बाद पुनः नौकरी के पद पर जॉइन करने के बाद प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल के आदेश पाल गजेंद्र मंडक ने अपने पुत्र एवं अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर 26 अगस्त को दिन के एक बजे पताही झंडा चौक स्थित अपने मोटरसाइकिल गैरेज में बुला रड से सिर पर वार कर एवं चाकू से गर्दन पर वार कर हत्या कर शव को बोरा में बंद कर टेम्पू पर लाद पताही बेला बैजू पथ में रुपोलिया पोखर स्टेट टीयूबेल के खंडहर में फेंक दिया ।डीएसपी पाण्डये ने बताया कि ग्रिरफ्तार अपराधियो ने पुलिस के पूछ ताछ में हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकारी है और हत्या का कारण उक्त विद्यालय के नाइट गार्ड का नौकरी है । उंन्होने बताया कि मृत बैठा के घर नही पहुचने के बाद उसकी पत्नी मीना देवी ने पति के गायब होने की सूचना थाना को दिया था पुलिस को 28 अगस्त के रात्रि जानकारी मिला कि टीयूबेल के समीप बोरा में रामनरायन बैठा का शव है जिसे पुलिस बरामद कर थाने ले आई , और मृतक के पत्नी के बताए विंदु पर जांच कर अपराधियो को ग्रिरफ्तार किया गया । उंन्होने बताया कि हत्या के जांच के लिय एफ एस एल टीम को बुलाया गया है वही घटना के उदभेदन में शामिल पताही थाना अध्यक्ष विकास तिवारी , अपर थाना अध्यक्ष गंगा दयाल ओझा सहित सामिल सभी पुलिस पदाधिकारियो को पुरस्कार पुलिस अधीक्षक को अनुसंसा भेजा जाएगा। छापेमारी में थाना अध्यक्ष विकास तिवारी , अपर थाना अध्यक्ष गंगा दयाल ओझा , दरोगा सुनील कुमार सिह , विरसा उरांव, शिव जलेंद्र सिह एवं पुलिस बल सामिल थे।