Spread the love
पटना। पटना के नौबतपुर-शिवाला मेन रोड पर तिवारीचक गांव के पास शुक्रवार को अपराधी 5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। अपराधियों ने प्राइवेट टीचर को अपना निशाना बनाया। बाइक सवार दो अपराधी 5 लाख रुपए झपटटा मारकर छिन लिए और भागने में सफल रहे। इस घटना से खासकर व्यवसायिक वर्ग के लोगों में खौफ का माहौल है।
मिली जानकारी के मुताबिक नौबतपुर के स्नेही टोला के राज भूषण पांडे को अपराधियों ने निशाना बनाया है। राज भूषण पांडे ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक नगवां शाखा से 5 लाख रुपया की निकासी की थी। रुपए झोले में रखकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।
नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। घटना की सूचना मिलते ही नौबतपुर थाने के पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।