Spread the love
पटना। राजधानी पटना के के आलमगंज थाना क्षेत्र की बाबा सेन गली में एक महिला की फांसी के फंदे से झूलती लाश पुलिस ने बरामद की है। पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि आलमगंज थाना क्षेत्र की बाबा सेन गली में वृहस्पतिवार की देर रात एक 28 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि घटना की सूचना शुक्रवार को मिली। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों पहलुओं की जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आखिर इस मौत की असली वजह क्या है।