पताही से चकिया रेलवे ट्रैक विस्फोट मामले में नक्सली भूलन पासवान गिरफ्तार

पताही से चकिया रेलवे ट्रैक विस्फोट मामले में नक्सली भूलन पासवान गिरफ्तार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नक्सली घटना  की इतिहास खंगालने में जुटी है पुलिस नीरज कुमार सिंह, मोतिहारी। एसपी नविनचंद्र झा के निर्देश पर अपराध और नक्सलियों और शराब कारोबारी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत रविवार को एएसपी अभियान एचएस गौरव के नेतृत्व में पताही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार चकिया के हरपुर नाग के […]

नक्सली घटना  की इतिहास खंगालने में जुटी है पुलिस

नीरज कुमार सिंह,

मोतिहारी। एसपी नविनचंद्र झा के निर्देश पर अपराध और नक्सलियों और शराब कारोबारी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत रविवार को एएसपी अभियान एचएस गौरव के नेतृत्व में पताही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार चकिया के हरपुर नाग के समीप रेलवे ट्रैक पर बम लगा विस्फोट कराने के मामले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन के  सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एएसपी ने बताया कि चकिया के हरपुरनाग रेलवे गुमटी के पास मुजफ्फरपुर मोतिहारी रेलवे ट्रैक के बीच प्रतिबंधित नक्सली संगठन के लोगों ने लैंड माइंस लगाकर विस्फोट कराया था। हालांकि इस दौरान रेलवे की पटरी उड़ी, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था। मामले में पुलिस पहले ही दो दर्जन प्रतिबंधित नक्सली संगठन के एरिया कमांडर सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मामले में परसौनी गांव निवासी नक्सली भूलन पासवान, की भी पहचान की गई थी। जिस  की खोज पुलिस कर रही थी। इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने परसौनी गांव से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद चकिया पुलिस को सौंप दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष गंगादयाल ओझा ने बताया कि घटना 26 जून 2014 को हुई थी। इस सिलसिले में चकिया थाने में अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध कांड संख्या 151/2014 दर्ज किया गया था। साथ ही अन्य थानों में इसकी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ दरोगा बिरसा उरांव, शिवजलिन्द्रर, जलेश्वर भगत, सैफ व बीएमपी के जवान शामिल थे।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER