लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के आउटसोर्सिंग कर्मियों को जल्द वेतन देने की मांग शासन से की है।संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने मंगलवार को बताया कि परिवहन निगम के आउटसोर्सिंग कर्मियों को अभी अप्रैल महीने का वेतन नहीं मिला है। जबकि, मार्च महीने की लॉकडाउन अवधि का वेतन काटकर दिया गया है। अब मई माह भी खत्म होने जा रहा है। इसलिए उत्तर प्रदेश शासन को जल्द ही आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को अप्रैल माह का वेतन बिना कटौती के भुगतान करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि परिवहन निगम के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को जल्द वेतन देने के लिए एक पत्र प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी को भेज दिया गया है। संयुक्त परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कथनानुसार लॉकडाउन की अवधि में किसी भी कर्मचारी का वेतन नहीं काटना चाहिए। क्योंकि, इस विषम परिस्थिति में सभी के सामने रोजी-रोटी की दिक्कतें हैं।
उन्होंने बताया कि आउटसोर्सिंग कर्मियों का वेतन काफी कम है। इसलिए उनके काटे गये वेतन को तत्काल प्रभाव से दिया जाना चाहिए। ताकि उनके सामने रोजी-रोटी की दिक्कतें न आने पाये।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि लॉकडाउन की अवधि में किसी भी कर्मचारी का वेतन नहीं काटा जाए। इसके बावजूद कई क्षेत्रों में कर्मचारियों का वेतन लॉकडाउन के बहाने काटा जा रहा है। इससे कर्मचारियों को आर्थिक दिक्कतें हो रही हैं।
Spread the love
परिवहन निगम के आउटसोर्सिंग कर्मियों को जल्द वेतन देने की मांग
Spread the love