Spread the love
बेतिया। मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक जिले के 36 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इस बार जिले में 53,539 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे ।
इसके लिए जिला मुख्यालय बेतिया में 19 केंद्र निर्धारित किया गया है। जबकि 9 केंद्र अनुमंडल मुख्यालय बगहा तथा 8 केंद्र अनुमंडल मुख्यालय नरकटियागंज में बनाया गया है। पूरी परीक्षा कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ली जाएगी। कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए परीक्षा देनी होगी। वहीं डीईओ विनोद कुमार विमल ने बताया कि बेंच-डेस्क, साफ-सफाई की व्यवस्था पर हमारी नजर है।