बेतिया l भैरोगंज थाना के जूडा पुल के समीप त्रिवेणी नहर सड़क के समीप खुटी पुल के पास एक मिक्सर के पलटने से सोमवार को एक मजदूर की मौत घटना स्थल पर हो गई। वही इस घटना में तीन मजदूर जख्मी हो गये । जिन्हे उपचार के लिए भैरोजंग एपीएचसी से ले जाया गया। बांसगांव से रामनगर थाना क्षेत्र के धोकरहा निवासी सुभाष प्रसाद के निजी मकान के ढलाई के लिए मिक्सर मशीन पर 8 मजदूर जा रहें थे।
तभी ईख लदी ट्रैक्टर हरिनगर की ओर जा रहा था। इस दौरान खूटी पुल के पास मिक्सर मशीन को लेकर जा रहा ट्रैक्टर चालक साइड लेकर चालक आगे निकला और अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण मजदूरों समेत मिक्सर मशीन त्रिवेणी नहर के अंदर जाकर पलट गया। जिसमें दबने से एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 3 जख्मी हो गए। मृतक की पहचान भैरोगंज थाना क्षेत्र के परसौनी कदमहवा टोला निवासी बसंत राम 35 वर्ष पिता हरिहर राम के रूप में की गई है। इसके अलावा मिक्सर मशीन पर सवार उसी गांव के लालबाबू कुशवाहा, भानु राम और लाल बाबू राम जख्मी हो गए। घटना के बाद सभी वाहन छोड़कर फरार हो गए।