पहाडपुर।पू०च०
प्रखंड के कमाल पीपरा पंचायत के गंगापीपरा गांव के वार्ड संख्या 07 आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 136 आईसीडीएस भवन में पोषण मेला का आयोजन सेविका गीता देवी पति काशी राम के सौजन्य से किया गया जिसका उदघाटन सीडीपीओ माधुरी कुमारी एवं सरपंच पति रामेश्वर पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटने के बाद दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कुमारी मुन्नी,शशिकला देवी,ज्योति कुमारी ,आंगनबाड़ी सेविका गीता देवी ,वविता कुमारी ,संगीता देवी,सविता देवी,रीता देवी,बिंदु देवी,कुंती देवी,प्रेमलता देवी,आशा देवी,अर्चना कुमारी, नीतू देवी वगैरह उपस्थित थे। सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं ने बारी-बारी से किशुनदेव राम के लड़का रौनक कुमार को खीर खिलाकर अन्नप्राशन उत्सव मनाया।
वही गत शुक्रवार को पहाडपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय में पोषण मेला का आयोजन सीडीपीओ माधुरी कुमारी के सौजन्य से किया गया।मेले का उदघाटन प्रखंड प्रमुख रमेश कुमार राजू ने फीता काटकर किया।