Spread the love
नई दिल्ली। पाकिस्तान में पिछले तीन दिनों में हुई भारी हुई बारिश और बाढ़ के कारण लगभग 50 लोगों की मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की ओर से कहा गया है कि पिछले 3 दिनों में हुई भारी बारिश से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 19, सिंध प्रांत में 12 और उत्तरी गिलगित बलतिस्तान क्षेत्र में 10 लोगों की मौत हो गई है। बारिश के कारण लगभग 100 घर नष्ट हो गए हैं। सिंध प्रांत में नहर का पानी गांवों में बाढ़ के रूप में फैल गया है।
पाकिस्तान के मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि पिछले हफ्ते से शुरू हुई भारी बारिश रविवार को भी जारी रही। इससे लाहौर में बाढ़ आ गई है। सिंध प्रात की राजधानी कराची में भी आवागमन बाधित हो गया है। सड़कों पर पानी भर गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि भारी बारिश अगले हफ्ते तक जारी रहेगी।