छः साल की बच्ची से शराब के नशे में दुष्कर्म का किया था असफल प्रयास
आक्रोशित ग्रामीणों से जान बचाने में पुलिस के छूट गए थे पसीने
घटना को लेकर गांव में आक्रोश व्याप्त बड़ी घटना से नहीं की जा सकती इंकार
नीरज कुमार सिंह:-
मोतिहारी। जिले के पताही पुलिस ने थाना क्षेत्र पदुमकेर पंचायती स्थित रंगपुर महादलित बस्ती मे सटे उत्तर साहनी टोला से गुरुवार को आक्रोशित भीड़ से बचाकर लाये गिरफ्तार रमेश माझी, को पूछताछ के बाद पास्को ऐक्ट और प्रतिबंधित शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मोतिहारी न्यायिक हिरासत भेज दी है। थानाध्यक्ष विकास तिवारी, ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित बच्चे की मां के बयान पर कांड संख्या 318/ 2019 दर्ज करते पास्को ऐक्ट और प्रतिबंधित शराब अधिनियम के तहत प्रथम दृष्टा आरोपित मानते हुए न्यायिक हिरासत भेजा गया है। अपर थानाध्यक्ष गंगादयाल ओझा, ने बताया कि रंगपुर गांव में साहनी टोला के नजदीक सुनसान ब्रह्म स्थान पर खेल रहे छः साल की अबोध मासूम बच्ची के साथ शराब के नशे में धुत शादीशुदा अठारह वर्षीय रमेश माझी, ने दुष्कर्म का प्रयास किया था। बच्ची की चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीण जमा हुए तब जाकर बच्ची की जान बचाई जा सकी। ग्रामीणों को देखकर भागने लगा। आरोपित को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा था। घटना को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे, उस समय मॉब लिंचिंग की तैयारी हो रही थी। काफी संख्या में आक्रोशित ग्रामीण बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे, की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोगों को समझा-बुझाकर ग्रामीणों के चंगुल से रमेश माझी को बचा कर थाने लाई और पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेजा गया जहां से न्यायालय ने रमेश माझी को मोतिहारी सेंट्रल जेल भेज दिया है। अभी घटना को लेकर गांव में आक्रोश व्याप्त है, किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं की जा सकती है।