Spread the love
मोतिहारी। जिला के पिपराकोठी चौक चारों तरफ से शुक्रवार को सुबह से ही घंटों जाम रहा। जिसके कारण गाडियों की लंबी कतार लगी रही, वहीं यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है। जाम कारण यह है कि गुरुवार को एक एटीएम वैन से बरकुरवा निवासी मुन्ना सिंह, पिता उमाशंकर सिंह को ठोकर लगाने से गम्भीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिसके कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं इलाज के दौरान बीती रात को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।इस पर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने लाश को लेकर पिपराकोठी सड़क पर रख सुबह से ही जाम कर सरकार से मुआवजा की मांग करते हुए सड़क को जाम किया। वहीं इसकी सूचना मिलते ही पिपराकोठी पुलिस, सीओ, मुखिया, सहित मौके पर पहुंच लोगों को मनाने का काम किया।