Spread the love
सुपौल। जिले के किशनपुर पीएचसी प्रभारी डॉ.अखिलेश कुमार के चैम्बर में रविवार को घुसकर आउटसोर्सिंग का काम कर रहे संवेदक और उसके समर्थकों ने बुरी तरह पिटाई कर दी। इससे पीएचसी प्रभारी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है लेकिन हालत नाजुक बनी हुई है।
पीएचसी कर्मियों ने कहा कि अनाप शनाप बिल देकर आउटसोर्सिंग का काम रहे संवेदक उसे पास कराने का दबाव बना रहे थे। बिल पर साइन करने से मना करने पर उनके साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि आउटसोर्सिंग का संचालक अपने किसी महिला रिश्तेदार को दिखाने पीएचसी लाए। जहां डॉ. मनीष कुमार इलाज कर दवाई भी लिखा लेकिन वह लोग पीएचसी प्रभारी से दिखवाने की जिद करने लगे। इसके बाद मरीज को लेकर प्रभारी के चैम्बर में गए और वहां पीएचसी प्रभारी पर लात घूंसा बरसाने लगे।
हो-हंगामा होने पर पीएचसी के स्टाफ पहुंचे और जख्मी हालत में डॉक्टर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। घटना को लेकर आईएमए के सचिव डॉ. बीके यादव ने कहा कि 25 जनवरी को जिले के सभी चिकित्सक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी नहीं होने पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।