Spread the love
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने स्वंय को एकांतवास (क्वारंटाइन) में कर लिया है। जम्मू कश्मीर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष रविंद्र रैना के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। डॉ सिंह के हाल ही में एक आधिकारिक दौरे के दौरान रैना भी उनके साथ थे। रैना के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी सामने आने के बाद डॉ सिंह ने स्वंय को अपने आधिकारिक आवास पर एकांतवास में कर लिया है।