पीएम नरेंद्र मोदी की अपील का दिखा असर घरों में कैद रहे लोग

पीएम नरेंद्र मोदी की अपील का दिखा असर घरों में कैद रहे लोग

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
कोडरमा| जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को जिले में आम लोग घरों में कैद रहे। कोडरमा डीसी ने रात नौ बजे के बाद भी जनता कर्फ्यू जारी रहने का आदेश जारी किया है। कोरोना वायरस के प्रभाव को खत्‍म करने के लिए यह आदेश जारी किया गया है। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री […]

कोडरमा| जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को जिले में आम लोग घरों में कैद रहे। कोडरमा डीसी ने रात नौ बजे के बाद भी जनता कर्फ्यू जारी रहने का आदेश जारी किया है। कोरोना वायरस के प्रभाव को खत्‍म करने के लिए यह आदेश जारी किया गया है। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और जनता कर्फ्यू को आम जनता का उम्मीद से ज्यादा समर्थन मिला है। प्रधानमंत्री के द्वारा हालांकि इस दौरान आम लोगों की जरूरत से जुड़ी दूध सब्जी ग्रॉसरी दुकानों को इससे मुक्त रखने की बात कही गई थी लेकिन जिले के मुख्य शहर झुमरीतिलैया और कोडरमा में ये दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहीं। इस धंधे से जुड़े लोगों ने स्वैच्छिक रूप से अपनी दुकान में बंद कर कर्फ्यू को समर्थन दिया। सड़कों पर इक्का. दुक्का लोग ही नजर आये। वहीं बाजार पूरी तरह से बंद रहा। स्टेशन और बस स्टॉप में रहा सन्नाटा स्टेशन और बस स्टॉप में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। सड़क पर यातायात पूरी तरह से ठप रहाए वहीं रेल परिचालन प्रभावित होने के कारण लोगों की आवाजाही नहीं के बराबर हुईए जो लोग अहले सुबह और देर रात कोडरमा स्टेशन पहुंचेए उन्हें भी अपने घर जाने के लिए भारी फजीहत का सामना करना पडा। कर्फ्यू शुरू होने से पूर्व सुबह 4 बजे मुंबई मेल से भारी संख्या में प्रवासी मजदूर वह दूसरे शहरों में काम करने वाले लोग उतरे थे। इसके अलावा जो यात्री देर रात और अहले सुबह ट्रेन से उतरे उन्हें हजारीबाग और रजौली की ओर जाने के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी। ज्यादा पैसे देकर पहुंचे अपने घर ऑटो के जरिए रजौली जाने के लिए यात्रियों को तीन सौ रुपए चुकानी पड़ी वहीं हजारीबाग जाने के लिए यात्रियों को पांच सौ रुपए अदा करने पड़े हैं। ट्रेनों का परिचालन नहीं होने के कारण कोडरमा स्टेशन पर भी वीरानी छाई रही। वहीं कोडरमा के दूसरे इलाके में भी जनता कर्फ्यू का व्यापक असर दिखा। एहतियात के तौर पर रेलवे स्टेशन पर डॉक्टरों की एक टीम तैनात की गई थीए जो मुंबई हावड़ा मेल और अजमेर सियालदह एक्सप्रेस आने वाले यात्रियों की जांच के लिए पहुंची। जांच के दौरान मुंबई हावड़ा मेल से आए एक यात्री में फ्लू के लक्षण मिलने के बाद उसे जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जनता कर्फ्यू के कारण सड़क यातायात पूरी तरह से ठप रहा। बिहार बंगाल और उड़ीसा की ओर से आने वाली सभी बसों के प्रवेश पर सरकार ने रोक लगा दिया है जिसके कारण से मध्य रात्रि से महज तीन बसों का परिचालन हुआ है। जबकि कोडरमा स्टेशन के समीप बस स्टैंड से एक भी बस और जीप नहीं खुली और सभी बसे सरकारी बस स्टैंड में खड़ी है। बसों के साथ जीप और ऑटो भी बंद रहे जानकारी के मुताबिक रांची पटना बाईपास से प्रतिदिन रात में डेढ़ सौ बसों का परिचालन होता था। जबकि कोडरमा स्टेशन के समीप बस स्टैंड से 20 बसें बिहार और झारखंड के लिए प्रतिदिन खुला करती थी। वही जीप और ऑटो का परिचालन भी बंद रहा। जनता कर्फ्यू के कारण सब्जियों की बिक्री भी पूरी तरह से बंद है और सब्जी मंडी भी खाली रहा। जबकि दूसरी तमाम व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी पूरी तरह से बंद दिखेए वही आपातकालीन सेवा के तहत पेट्रोल पंप और एटीएम खुले हुए थे। जिले के जयनगर मरकच्चो सतगावां चंदवारा डोमचांच आदि इलाकों में भी जनता कर्फ्यू के कारण लोग सड़कों पर नहीं आए और हर जगह सन्नाटे की स्थिति रही|

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER