पीडीएस दुकानदारों की मनमानी के खिलाफ डिप्टी मेयर ने किया संघर्ष का एलान

पीडीएस दुकानदारों की मनमानी के खिलाफ डिप्टी मेयर ने किया संघर्ष का एलान

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
भागलपुर। पीडीएस दुकानदार की मनमानी के खिलाफ डिप्टी मेयर राजेश वर्मा अब खुलकर मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने इसके लिए आर-पार के संघर्ष का एलान भी कर दिया है। शनिवार को डिप्टी मेयर ने कहा कि भागलपुर के सभी 51 वार्डों के ऐसे जितने भी लोग है जो राशन की पात्रता रखते हैं, जिनका […]

भागलपुर। पीडीएस दुकानदार की मनमानी के खिलाफ डिप्टी मेयर राजेश वर्मा अब खुलकर मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने इसके लिए आर-पार के संघर्ष का एलान भी कर दिया है। शनिवार को डिप्टी मेयर ने कहा कि भागलपुर के सभी 51 वार्डों के ऐसे जितने भी लोग है जो राशन की पात्रता रखते हैं, जिनका राशन कार्ड बना हुआ व आधार कार्ड से लिंक्ड है और सभी कागज नियमानुकूल पूर्ण है फिर भी इस परिस्थिति में डीलर उन्हें राशन देने में आनाकानी कर रहा है। ऐसे भाई-बहन कृपया इसकी जानकारी मुझे 8002093888 पर देने। मैं आश्वस्त करता हूँ कि उनके समस्या के अतिशीघ्र निदान करूँगा। डिप्टी मेयर ने कहा कि एक तरफ़ राशन कार्ड से वंचित परिवार नए राशन कार्ड और राशन की उम्मीद लगाए बैठे हैं और दूसरी तरफ पुराने राशनकार्ड धारकों के साथ कुछ डीलरों के मनमाने रवैये और अनियमितता की लगातार शिकायतें आ रही हैं कि कुछ डीलर राशन देने से मना कर रहे हैं। कुछ इसके एवज में ज़्यादा पैसे की माँग कर रहे हैं और कुछ इसके लिए बार-बार चक्कर लगवा रहे हैं। ताज्जुब है कि यह जिला प्रशासन की जानकारी में है इसको लेकर कई बार पत्राचार किया जा चुका है। ऐसे सभी डीलरों को मैं आख़री चेतावनी देता हूँ कि राशनकार्ड धारकों के प्रति ईमानदार रवैया अपनाते हुए उनको नियमानुकूल राशन देना शुरू करें अन्यथा अब कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा अब जनता के साथ आपके दरवाजे पर दस्तक दी जाएगी। इस परिस्थिति के लिए सिर्फ़ जिला प्रशासन जवाबदेह होगा। 

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER