अरविन्द नाथ तिवारी
बगहा: बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना अंतर्गत चरपनिया के पास आज शुक्रवार के सुबह तड़के 5 बजे पुलिस नक्सली मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ दौरान नक्सलियों के पास से अत्याधुनिक हथियार में एक ए के56, तीन एसएलआर, थ्री नाॅट थ्री राइफल जैसे घातक हथियार आदि सामान बरामद हुए हैं।वहीं एसएसबी का एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया है,जिसका नाम ऋतुराज बताया जा रहा है। मरनेवाले नक्सलियों में एक सब जोनल कमांड़र बिपुल के अलावा सोनू, नकुल, किरण का नाम शामिल है।
एडीजी ऑप्स सुशील खोपड़े के अनुसार सुरक्षाबलों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बगहा जिले के लकरिया थाना के तहत इस खतरनाक ऑपरेशन को अंजाम दिया है। बगहा पुलिस जिले की सीमा नेपाल और उत्तर प्रदेश से लगी हुई है, ऐसे में इस ऑपरेशन को बहुत ही सावधानी से अंजाम दिया गया। जिस जगह पर इस स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया वो घने जंगलों से घिरा हुआ पठारी इलाका है।
एडीजी खोपड़े के अनुसार नक्सली कैंप में करीब 10 नक्सली मौजूद होने की सूचना पर सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों पर धावा बोला, तो उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई करते हुये आईडी ब्लास्ट किया, जिसके आड़ में बाकी नक्सली भागने में सफल हुए। हालांकि सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ के बाद जंगलों के साथ-साथ आस-पास के इलाके में भी सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि सुरक्षाबलों की ये स्पेशल टीम पिछले 3 दिनों से इस ऑपरेशन को गोपनीय तरीके से चला रही थी, जिसके फलस्वरूप आज ये सफलता हाथ लगी है।
यह मुठभेड़ सुबह 4.45 मिनट पर नेपाल सीमा पर चितवन फारेस्ट के पास घने जंगल में हुई है।
एसएसबी बिहार फ्रंटियर के आईजी संजय कुमार के अनुसार नक्सलियों के बारे में गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी की टीम ने बगहा के गहने जंगलों में पीछा करना शुरू किया। बगहा के लौकरिया पुलिस स्टेशन के एसएचओ, बगहा के एएसपी ऑपरेशन एसएसबी के स्पेशल एक्शन टीम के हेड नरपत सिंह ने पीछा करना शुरू किया।करीब सात घंटे तक चलने के बाद नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू हुई।