Spread the love
कल्याणपुर,पूर्वी चम्पारण। थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत स्थित मनोहरा गाँव के बगहा चवर में घोंघा चुनने के क्रम मे स्व0 राजेंद्र राय की पंद्रह वर्षिय पुत्री न्नहकी कुमारी की डुबने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है, मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह उक्त बच्ची गाँव के बगल मे बगहा चवर मे घोंघा चुनने के लिए गई घोंघा चुनने के दौरान उक्त चवर मे प्रकाश ठाकुर के पोखर मे पैर फिसल जाने से डुब गई। जब कुछ समय के बाद चवर मे घास काटने गई महिलाओं द्वारा हल्ला किया गया की एक बच्ची पोखर मे डुबी हुई है। सूचना मिलते ही ग्रामिण उक्त चवर मे पहुंच कर शव को बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दी पुष्टि एएसआई अनिल कुमार पाण्डेय ने की।