Spread the love
नुरुल होदा:– कल्याणपुर, पूर्वी चंपारण। थाना क्षेत्र के मेदन सिरसिया गांव में 60 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या कर गायब पर्यवेक्षिका पुनम कुमारी को पुलिस ने पटना से बरामद कर पूछताछ कर रही है। बताते चलें कि विगत बुधवार की रात्रि में वृद्ध महिला की हत्या कर नाती व पतोह गायब हो गई थी। मुजफ्फरपुर जिला के देवरिया थाना डुबरबाना गांव का रहने वाला उदय कुमार उर्फ गुड्डू है जो अपने मामी केसरिया प्रखंड के पर्यवेक्षिका के पद पर कार्यरत है जो कि हत्या के बाद फरार हो गई थी। इस संबंध में थाना अध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस से पूछताछ हो रही है व उदय कुमार को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है मामला का बड़ा खुलासा हो सकता है।