Spread the love
मझौलिया,पश्चिमी चम्पारण। थाना क्षेत्र के करमवा पंचायत के भरवलिया गांव से गुप्त सूचना के आधार पर मझौलिया पुलिस ने शराब कारोबारी संतोष पटेल को 35 लिटर देशी शराब के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।यह जानकारी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने दी।उन्होंने बताया कि यह शराब कारोबारी संतोष पटेल के विरुद्ध थान कांड सख्या 442/.19 धारा 30(a)बिहार मदद निशेध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया।उन्होंने बताया कि यह कारोबारी पर शराब के कई कांड दर्ज हैं। वर्ष 2017मे कांड संख्या 102/.17मे 200लिटर देशी शराब के साथ,152/.19मे 70 लिटर, 45/19मे1000लिटर देशी शराब बरामद हुआ था।जिसमें इस शराब कारोबारी संतोष पटेल कि संलिप्तता थी ।इन सभी कांडो मे यह अभयुक्त हैं।यह थाना क्षेत्र के बहुत बडा शराब कारोबारी हैं।इसके गिरफ्तारी से शराब कारोबारीयों मे हडकंप सा मच गया हैं।