हरसिद्धि। थाना क्षेत्र के कन्छेदवा उच्च माध्यमिक विद्यालय से पश्चिम माई स्थान के समीप आम के बगीचे से बुधवार की सुबह आम के पेड़ से लटका हुआ एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। शव के मिलाने खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। वही ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। देखते देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई।
ठीकेदार रंजित सिंह की मोतिहारी के गायत्री मंदिर के पास गोली मार हत्या
पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टयान्त मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि मृतक के पास से कोई कागजात नहीं मिल पाया है, वहीं पेड़ के नीचे एक झोला रखा हुआ था जिसमें कुछ कपड़े थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को जांच उपरांत पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।