मंजीत कुमार-
केसरिया, पूर्वी चम्पारण। बच्चा चोरी के अफवाह के कारण पता नहीं कितनो के घर उजड़ जायेंगे।आज ऐसा ही एक मामला केसरिया थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में देखने को मिला जहां एक स्कूल से पढ़ाई कर के अपने घर को लौट रहे छात्र को गांव वालों ने बच्चा चोर कह कर बुरी तरह पिटाई कर दी।
एक तरफ सरकार के द्वारा डिजिटल इंडिया बनाने कि बात की जा रही है वही दूसरी तरफ आए दिन लोग अफवाहों का शिकार होकर अनहोनी की घटनाओं के शिकार होते जा रहे हैं। अबतक बच्चा चोर के अफवाह का शिकार सैकड़ो लोग बन चुके है मगर एक भी बच्चा चोरी का प्रमाण कहीं देखने को नहीं मिला है।
गुरुवार के दोपहर एरपा इन्टरनेशल स्कूल का छात्र डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुर खजुरिया निवासी मनोज गिरि का पुत्र अजिंक कुमार गिरि केसरिया से कोचिंग करके अपने घर लौट रहा था कि शौच करने एसएच 74 के समीप बौद्धी माई मंदिर के पिछे नहर पर चला गया। जहां घास काट रहे कुछ शरारती लोगों ने आव देखा न ताव बच्चा चोर का शोर मचाते हुए छात्र पर धावा बोल दिया। जिससे अजिंक कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया। जब कुछ प्रबुद्ध व्यक्तियों ने देखा तो बीच बचाव कर स्कूली छात्र को थाना के हवाले कर दिया। जिससे उस बच्चे की जान बची। थानाध्यक्ष अमीत कुमार ने बाताया कि सूचना मिलने पर त्वरित कर्रवाई करते हुए चार आरोपितो में मीरा देवी पति छठू महतो व रानी देवी पति राजू महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है वही छठू महतो एवं रंजीत महतो के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Spread the love
बच्चा चोरी के अफवाह में छात्र को पीटा, चार आरोपित दो गिरफ्तार
Spread the love