Spread the love
बॉलीवुड में बहुमुखी प्रतिभा की धनी कोरियोग्राफर,प्रोड्यूसर एवं फिल्म डायरेक्टर फराह खान ने अपने बच्चों के 13वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें फराह खान के ट्रिप्लेट बच्चे एक फोटो फ्रेम लिये हुए खड़े हैं, जिसमें तीनों बच्चों की बचपन से लेकर अब तक की ढेर सारी तस्वीरें लगी हुई है।
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी पसंद की जा रही है। फराह ने साल 2004 में अपनी ‘फिल्म मै हूं ना’ के एडिटर शिरीष कुंद्रा से शादी की थी और फराह खान ने 11 फरवरी , 2008 को एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था। फरहा खान आईवीएफ तकनीक के जरिए करीब 43 साल की उम्र में मां बनी थीं। उनके बच्चों में दो बेटी का नाम दीवा और अन्या कुंद्रा है जबकि बेटे का नाम जार कुंद्रा है ।