मोतीहारी, पूर्वी चम्पारण। बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है। मोतिहारी आए दिन लगातार दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलीबारी, फायरिंग, ह्त्या से सदर अनुमंडल क्षेत्र थर्रा रहा है। रोज रोज के वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है आज जहां शहर से सटे रघुनाथपुर ओपी इलाके के बस स्टैंड के समीप अपराधियों ने गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि दो बाइक पर 4 की संख्या में आये अपराधी अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। जिससे घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं बताया जा रहा है कि अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद हवा में फायरिंग करते हुए रघुनाथपुर ओपी की ओर तेज रफ्तार में भाग निकले। तो दूसरी घटना सादर अनुमंडल क्षेत्र के ही जहां खेत जोतने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में गोलीबारी भी हुई। इस घटना में चार लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं कल मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक किसान की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना मुफ्फसिल क्षेत्र के बासमन भवानीपुर गांव की है। बताया जा रहा है की किसान रामायण महतो साइकिल से गोढवा बाजार जा रहा था। इसी बीच पहले से घात लगाए अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर हत्या कर दी।