धान खरीफ फसल को देखते हुए कृषी फीडर मे पर्याप्त बिजली की दी जाएगी आपूर्ति।
✍नीरज कुमार सिंह:-
मोतिहारी जिले के विभिन्न प्रखंडों में बिजली आपूर्ति को लेकर हाय तौबा मची है, बिजली आपूर्ति को लेकर चकिया में तो उपभोक्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध जताया वहीं पताही सब स्टेशन कार्यालय में विद्युत एसडीओ चंदन कुमार की अध्यक्षता में पताही में आए दिन ब्रेकडाउन कृषी फीडर में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति को लेकर आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री कुमार ने कहा कि अभी किसानों के लिए बिजली आधारित खेती को बढ़ावा देने को लेकर सरकार कृतसंकल्प है, इसको देखते हुए पताही कृषी फीडर में पर्याप्त बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी। वहीं आम उपभोक्ताओं के देवापुर, नवादा, और पताही फीडर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति को लेकर यह 11 केवी वाले पुराने जर्जर तार को हटाकर हटाते हुए 60 से 70 पोल और एक दर्जन ट्रांसफार्मर को बदला जाएगा। वही देवापुर, महमदा, महम्मद सैरेयागोपाल, नोनफरबा, रतनशायर, रूट तार बदलने और बारामती कार्य जल्द ही शुरू किए जाएंगे नवादा, बड़काबलुआ, रुपनी, परसौनी कपूर, मिर्जापुर, मे भी। तार पोल बदले जाएंगे जिसको लेकर सरकार को लिखा गया है। वही विद्युत आपूर्ति में बाधा बन रहे पेड़ों की कटाई का निर्देश दिया गया है। इस दौरान उन्होंने कहां की पताही सब स्टेशन में कार्यरत विद्युत कर्मी लगातार पेट्रोलिंग कर विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखेंगे शिकायत, कई जगहों से लो वोल्टेज पावर कट की समस्या बरकरार है जिसकी शिकायत पर तत्काल संबंधित दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सरकार की सात निश्चय योजना में विद्युत आपूर्ति सबसे मुख्य है इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सहायक विद्युत अभियंता हरेकृष्ण सरन, डाटा ऑपरेटर मनोहर कुमार सिंह, लाइनमैन शिवकुमार तिवारी, गिरधारी मिस्त्री ने बैठक में भाग लिया।