Spread the love
सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के जदिया में अपराधियों ने एटीएम में राशि डालने के दौरान सोमवार को गार्ड की हत्या कर 45 लाख रुपये लूट लिए।घटना शाम चार बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 327 ई पर पेट्रोल पम्प स्थित एसबीआई एटीएम के पास की है।
घटना के बाद एसपी मनोज कुमार त्रिवेणीगंज पहुंचे और एजेंसी के कर्मचारियों से पूछताछ की। एसबीआई की एटीएम में राशि डालने वाले आउट सोर्सिंग एजेंसी एसआईएस के कैश ऑफिसर आशीष सिंह ने बताया कि कुमारखंड रोड स्थित एसबीआई की एटीएम में राशि डालनी थी। वैन के साथ रुपये लेकर वह लोग वहां पहुंचे। एटीएम के पास पहले से तीन-चार युवक खड़े थे। उन्होंने कहा कि एक ब्रीफकेश जिसमें 45 लाख रुपये थे, लेकर जैसे ही वह और गनमैन संजय कुमार एटीएम के पास पहुंचे कि एक अपराधी ने हवा में दो राउंड फायरिंग की। इससे पहले की गनमैन संजय पॉजिशन लेता बदमाश ने उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद कैश ऑफिसर से ब्रीफकेश छीन लिया और हवा में तीन-चार राउंड फायरिंग करते हुए एक बाइक पर पहले से बैठे अपराधी के साथ भाग निकला।
एसपी मनोज कुमार ने फोन पर बताया कि कैश वैन और एटीएम के बीच लूट हुई है। घटना में तीन अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। सूचना मिलते ही सभी इलाकों की नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर विभिन्न बिन्दुओं पर जांच कर रही है।