बिहार में कृषि विभाग में प्रोन्नति घोटाला, सीबीआई जांच की मांग

बिहार में कृषि विभाग में प्रोन्नति घोटाला, सीबीआई जांच की मांग

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिठू ने आरोप लगाया है कि बिहार सरकार के कृषि विभाग में ‘ प्रमोशन घोटाला’ हुआ है । उन्होंने कहा कि सूबे के हजारों मैट्रिक, फोकनिया, मध्यमा पास लोग बीएओ एवं कृषि निरीक्षक बन कर बी एस सी एग्रीकल्चर, बी टेक, […]

गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिठू ने आरोप लगाया है कि बिहार सरकार के कृषि विभाग में ‘ प्रमोशन घोटाला’ हुआ है । उन्होंने कहा कि सूबे के हजारों मैट्रिक, फोकनिया, मध्यमा पास लोग बीएओ एवं कृषि निरीक्षक बन कर बी एस सी एग्रीकल्चर, बी टेक, फिशारिज डिग्रीधारी वाले पद पर काम कर रहे हैं  जिन्हे कृषि तकनीक के आदान-प्रदान,बीज, उर्वरक एवं मिट्टी जांच का कोई ज्ञान तथा अनुभव नहीं है।प्रो. मिठू ने कहा कि  राज्य के कृषि मंत्री प्रेम कुमार का कहना है कि वे  पता लगाएंगे कि ऐसी कोई बात हुई है क्या? प्रो.मिठू का कहना है कि कृषि मंत्री दिन-रात किसान और कृषि के बारे में कागजी घोषणाएं करते रहते हैं । उन्होंने कहा कि प्रेम कुमार ने बतौर कृषि मंत्री रहते राज्य के प्रखंडों में कृषि विज्ञान से संबंधित कोई जानकारी नहीं रखने वालों को योग्यताधारी बी ए ओ तथा कृषि निरीक्षक के पद पर कार्यरत करा रखा है  जिनके कारण केवल कमीशन-भ्रष्टाचार, तथा बिचौलियों की चांदी कट रही है। प्रो. मिठू ने कहा कि इस बात को सूबे में कार्यरत 3000 कृषि समन्वयक जो कृषि स्नातक होते हुए भी मैट्रिक, फोकानिया, मध्यमा पास बी ए ओ तथा कृषि निरीक्षक के अधीन काम करने को मजबूर हैं । प्रो.मिठू ने बताया कि वे इस  ‘ प्रमोशन घोटाला ‘ को लेकर जल्द ही अदालत का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं। उनका मानना है कि कृषि विभाग ने  बहुत जल्द 1315 आयोग्य अधिकारियों को समूह *ग* से समूह *ख* में प्रमोशन की तैयारी कर रखी  है  जिससे सूबे का कृषि एवं किसानों को भारी नुकसान होगा। प्रो. मिठू ने प्रमोशन घोटाला की सी बी आई जांच करने की मांग की है।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER