ममता कुमारी
पटना। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने बिहार में बेकाबू हुई कोरोना की स्थिति से आम लोग दहशत में हैं। उन्हें भय सता रहा है कि न जाने मेरा नम्बर कब आ जाये। बिहार में स्वास्थ्य विभाग की सारी व्यवस्था ख़ुद वेंटिलेटर पर है। इसलिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को अविलंब बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को चुनाव की चिंता छोड़कर लोगों की जान बचाने का प्रबंध करना चाहिए, नहीं तो जब भी चुनाव होगा बिहार की जनता उनको सड़कों पर लाने का प्रबंध कर देगी।
राणा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बिहार के लोगों को झूठी तसल्ली दे रहे हैं कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के पास पूरी तैयारी है। जबकि सच ये है कि सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मचारियों का कहना है कि न तो हमें पीपीई किट मिल रही है और न ही एन95 मास्क। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोख़िम में डालकर किसी तरह इलाज के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं।
उन्होंने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की चार महीने से बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिर्फ बयान देने में ही व्यस्त हैं। उन्हें अस्पतालों में वेंटिलेटर है कि नहीं, ऑक्सीजन की उचित व्यवस्था है या नहीं, जरूरी दवाई के साथ ही कोरोना संक्रमण की जांच हो रही है या नहीं, इसकी तनिक भी चिंता नहीं। उसका नतीजा है कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और भगवान के शरण में जाकर प्रार्थना कर रहे हैं।