Spread the love
पटना। बिहार में प्रवासी श्रमिकों के आगमन के साथ कोरोना मरीजों की संख्या में दोगुनी की वृद्धि हो गई है और आगे भी बढ़ती ही जा रही है। इसको लेकर सरकार लगातार एहतियात बरतने का निर्देश जारी कर रही है। इसी बीच एक खबर आयी की एक दारोगा की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई, जो क्वारंटाइन सेंटर पर ड्यूटी में तैनात थे। दारोगा की मौत के बाद पुलिस लाइन के 69 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। सभी के सैम्पल जांच के लिए भेजे जाएंगे। सोमवार को सूबे के औरंगाबाद पुलिस लाइन में बक्सर के एक दारोगा की हुई मौत मामले में कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया है। पूर्व में ट्रूनेट मशीन से भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा गया था।