पटना। रोहतास परिभ्रमण के अवसर पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आज रोहतास जिला अंतर्गत संझौली में क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में आयोजित अंतर राज्य महिला फुटबॉल फेडरेशन प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
उन्होंने इस मौके पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बिहार में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। राज्य सरकार खेल एवं खिलाड़ियों को बेहतर माहौल प्रदान करने हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की है। बिहार में खेल का अच्छा माहौल है। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों को खेल का वातावरण मिलता है तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को प्रतिस्थापित करने के अवसर प्राप्त होते हैं।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने संझौली में 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में देश की खातिर शहीद हुए अमर शहीद गुर्जर बैठा और झड़ी महतो की स्मृति में निर्मित शहीद स्मारक का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इसके बाद उप मुख्यमंत्री लोड़ी बांध पहुंचे, जहां महिला अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया है।मौके पर भारी संख्या में खेल प्रेमी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।