पटना। बिहार के गया के डुमरिया क्षेत्र में बुधवार की रात बीजेपी के नेता और पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह का घर डायनामाइट ले उड़ा दिया गया। इस वारदात को नक्सलियों ने अंजाम दिया था। मामले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। वहीं हमले के बाद वहां छोड़े गए एक पर्चे में चुनाव के बहिष्कार के बारे में लिखा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
माना जा रहा है कि अनुज कुमार सिंह काफी समय से नक्सलियों के निशाने पर थे और इस हमले को देर रात 1 बजे अंजाम दिया गया। अचानक हुए धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया है। धमाके में नेता का घर पूरी तरह से धवस्त हो गया और इलाके में सनसनी फैल गई है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी तो वह मौके पर पहुंची। इलाके में दहशत बरकरार है। नक्सलियों द्वारा छोड़े गए पर्चे को अब गंभीर चेतावनी के रूप में माना जा रहा है। बता दें कि डुमरिया गया से 80 किलोमीटर दूर है। यहां नक्सलियों की मौजूदगी सुरक्षाबलों के लिए चुनौती रहती है। जिले में नक्सलियों की बड़ी मौजूदगी है जो कि चुनाव का बहिष्कार चाहते हैं।
बुधवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के बीमापुरम से है, जहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं और भारी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं, जिनमें एक इंसास राइफल और दो 303 राइफल शामिल है, अभी भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।