बिहार में मौसम विभाग का चार दिनों तक बारिश का अनुमान,आंधी तूफान का अलर्ट

बिहार में मौसम विभाग का चार दिनों तक बारिश का अनुमान,आंधी तूफान का अलर्ट

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
पटना। बिहार में गर्मी से लोग बेहाल हैं। ऐसे में मौसम विभाग के बारिश, आंधी के अलर्ट से लोगों को राहत जरूर मिलेगी। पटना सहित राज्य के 38 जिलों में बुधवार सहित 4 दिनों तक बारिश हो सकती है। एक बात और है कि जहां बारिश नहीं होगी वहां आंधी तूफान के साथ तेज हवा […]

पटना। बिहार में गर्मी से लोग बेहाल हैं। ऐसे में मौसम विभाग के बारिश, आंधी के अलर्ट से लोगों को राहत जरूर मिलेगी। पटना सहित राज्य के 38 जिलों में बुधवार सहित 4 दिनों तक बारिश हो सकती है। एक बात और है कि जहां बारिश नहीं होगी वहां आंधी तूफान के साथ तेज हवा चलने की आशंका है। बंगाल की खाड़ी में बने हवा के निम्न दबाव का असर होने की प्रबल संभावना है। इसी के चलते चक्रवाती हवाओं का दबाव बिहार पर बन सकता है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में हवा का निम्न दबाव बना हुआ है इसकी वजह से बिहार के तटवर्ती क्षेत्र के साथ उत्तर प्रदेश से लेकर बंगाल की खाड़ी तक एक तरफ लाइन बन गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ तक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की वजह से बिहार में अगले 4 दिनों तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो चक्रवाती हवाओं का सबसे ज्यादा असर बिहार के उत्तर पूर्व के 20 जिलों पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज पर रहेगा। विशेषज्ञ बताते हैं कि निर्धारित समय सीमा से तीन-चार दिन पहले ही बिहार में मानसून के दस्तक देने की संभावना है।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER