Spread the love
पटना। बिहार सरकार ने राज्य में 16 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन और बढ़ा दिया है। इस निर्णय का एलान बुधवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे किया गया।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के बढ़ते कहर के कारण राज्य सरकार ने 31 जुलाई तक सूबे में लॉकडाउन फिर कर दिया था, मगर कोरोना अब तक काबू नहीं हुआ है। हर दिन कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसलिए सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि 16 दिन और बढ़ाने का फैसला लिया है।