अरविंद/ दिवाकर बगहा :- बगहा एक प्रखंड के सिघाड़ी पिपरिया पंचायत के करीब आधा दर्जन जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन एवं अंचाधिकारी उदयशंकर मिश्रा ने आज मंगलवार को किया है। औचक निरीक्षण के दौरान बीडीओ,सीओ सहित अंचल पुलिस कर्मी मौजूद रहे।जांच के समय पीडीएस दुकानों पर लाभुकों के बीच डीलरों द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराते हुए
राशन वितरण किया जा रहा था। बीडीओ श्री सुमन ने बताया की पीडीएस दुकानदार लालमुनि साह, श्रवण साह, बालिस्टर प्रसाद, शंभू साह द्वारा मानक अनुरूप राशन देकर राशि ली जा रही थी। आगे बताया कि
पीडीएस दुकानदारों को सख्त हितायत दी गई कि लाभुकों में मानक अनुरूप राशन वितरण करें। सोशल डिस्टेंस का सख्ती पालन करायें। ताकि इस महामारी से सभी सुरक्षित रह सकें। अगर इसके बाद ग्रामीणों द्वारा पीडीएस दुकादारों की शिकायत मिलती है। तो पीडीएस दुकानदारों पर विभागीय करवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Spread the love
बीडीओ एवं सीओ ने आधा दर्जन पीडीएस दुकानों का किया औचक निरीक्षण
Spread the love