बीडीओ व सीडीपीओ ने ऊत्तरी बरियरिया पंचायत में किया औचक निरीक्षण

बीडीओ व सीडीपीओ ने ऊत्तरी बरियरिया पंचायत में किया औचक निरीक्षण

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
संग्रामपुर, पूर्वी चंपारण। जिलाधिकारी के आदेशानुसार संग्रामपुर बीडीओ, सीडीपीओ सहित जाँच टीम ने उत्तरी बरियरिया पंचायत में औचक निरीक्षण कर कई योजनाओं व आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच किये। पंचायत में बीडीओ बलवंत कुमार पाण्डेय ने पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई गड़बड़िया भी पाई बीडीओ ने बताया कि पंचायत में कई योजनाओं […]
संग्रामपुर, पूर्वी चंपारण। जिलाधिकारी के आदेशानुसार संग्रामपुर बीडीओ, सीडीपीओ सहित जाँच टीम ने उत्तरी बरियरिया पंचायत में औचक निरीक्षण कर कई योजनाओं व आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच किये। पंचायत में बीडीओ बलवंत कुमार पाण्डेय ने पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई गड़बड़िया भी पाई बीडीओ ने बताया कि पंचायत में कई योजनाओं की जाँच की गई। नल जल योजना, गली नाली, जल जीवन हरियाली योजना, मनरेगा योजना, शौचालय निर्माण में संतोषजनक कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत के कुल चौदह वार्ड में तेरह वार्ड को नलजल योजना के तहत एक करोड़ सतर लाख चौहत्तर हजार तीन सौ बेरासी रुपये भेजी गई है जिसमें  सात नंबर वार्ड सदस्य के लापरवाही के कारण अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया है जबकि बाकी वार्डो में लगभग काम पूरा कर लिया गया है। वहीं मनरेगा योजना के तहत कुल पाँच यूनिट पेड़ लगाये गए हैं।मौके पर उपस्थित प्रखण्ड समन्वयक श्यामकिशोर मिश्र ने बताया कि पंचायत में बनाये गए कुल आठ सौ चौहत्तर शौचालयों में पाँच सौ तिहत्तर का राशि भुगतान किया जा चुका है। शेष बचे शौचालयों की जाँच कर लाभुकों को राशि उपलब्ध कराई जाएगी। बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि गाँव में पंचायत भवन नहीं होने के कारण आरटीपीएस काउण्टर चलाने में परेशानी हो रही हैं।पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन किया जा रहा है वर्तमान में भाड़े के मकान में पंचायत भवन को चलाया जा रहा है। वहीं पंचायत सचिव द्वारा कई महत्वपूर्ण पंजियों का संधारण नहीं किया गया है जिसमें निगरानी पंजी,भंडार पंजी, अनुक्रमणी पंजी, परिसंपत्ति पंजी, अंकेक्षण पंजी व आगत पत्रों की पंजी शामिल है। इसके लिए बीडीओ श्री कुमार ने पंचायत सचिव शिवकुमार सिंह को एक सप्ताह में पंजी संधारण कर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। वही सीडीपीओ माधवी रानी ने पंचायत के पंचायत के पांच आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ ने सेविकाओं को केंद्र की साफ सफाई, बच्चों की सफाई,केंद्र का सही समय से संचालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी व दोषी सेविकाओं का कार्रवाई की जाएगी।
Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER