Spread the love
पूर्णिया। पूर्णिया के लाल क्षितिज कुमार ने बिहारशरीफ के आई.एम.ए.हॉल में एनबीबीएफ द्वारा आयोजित सीनियर मिस्टर बिहार बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगता में बिहार में टॉप-5 में जगह बना कर बिहार में पूर्णिया का नाम रोशन किया। क्षितिज कुमार ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग बहुत ही अनुशासन का गेम है, साथ ही सही दिशा निर्देश बहुत हीं जरूरी है। जीरो जॉन बॉडी स्टेशन के कोच के दिशा निर्देशों पर चल कर ही मैं चौथा स्थान बना पाया हूं।
इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से बॉडी बिल्डर ने हिस्सा लिया था। जहां मुझें चौथा स्थान प्राप्त हुआ हैं। साथ ही कोच शुभ्रांशु सिन्हा ने बताया की अगले चैंपियनशिप में बहुत सी ट्रॉफी पूर्णिया जिला के नाम करने की तैयारी चल रही है। हमारे यहां रामबाग से कोई लोग ट्रेनिग लेकर राज्य से लेकर राष्ट्र स्तर पर अच्छे प्रदर्शन की तैयारी में हैं।
पूर्णिया के लाल क्षितिज कुमार की सफलता पर विश्व हिंदू परिषद के ज़िला मीडिया प्रभारी विवेक कुमार लाठ(सोनू) ने प्रसंशा व्यक्त करते हुए बधाई देते हुए कहा हैं कि पूर्णिया में प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं। बस उन्हें सही मार्गदर्शन ओर सहयोग नही मिल पाता है। ज़िले के युवा अब बॉडी बिल्डिंग में राज्य में ही नही बल्कि पूरे राष्ट्र में अपना परचम लहराकर ज़िले का नाम रौशन करेंगे। बधाई देने वालो में विहिप विभाग मंत्री बिनोद कुमार लाठ, बजरंगदल सयोंजक चंदन राज, विवेक कुमार लाठ(सोनू)आदि शामिल है।