Spread the love
पीपराकोठी : प्रखंड क्षेत्र के जीवधारा स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में पिछले आठ जून से चल रहे श्रीशतचण्डी महायज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। यज्ञ के आचार्य आशुतोष दत्त पराशर सहित अन्य आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति की।वहीं बुधवार को गाजे बाजे व वाहनों के काफिले के साथ सभी देवी देवताओं की प्रतिमा यज्ञ स्थल से राजमार्ग के रास्ते मतवाली मन पहुंची जहाँ पर अश्रुपूर्ण नेत्रों से विदाई करते हुए विसर्जन किया गया।