Spread the love
मोतिहारी। शहर के भवानीपुर जिरात स्थित सेन्ट आरसेटी में मुर्गी पालन विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरम्भ किया गया है। कार्यक्रम का उद्धघाटन सेंट्रल बैंक के रिजनल मैनेजर अनिल अग्निहोत्री एवं प्रभारी निदेशक सह एलडीएम रामेश्वर रजक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 54 प्रशिक्षुओं ने नामांकन कराया है। जिन्हें योग्य प्रशिक्षक द्वारा अलग-अलग दो बैैैच (27-27) में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पढ़े-लिखे व साक्षर बेरोजगार युवक एवंं युवतियों के लिए 10 दिनों तक चलेगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य इन प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित कर उन्हें अपना उद्यम स्थापित करने के लिए योग्य बनाना एवं उत्प्रेरित करना है। इस मौके पर आर.एम श्री अग्निहोत्री ने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत यह प्रशिक्षु मुर्गी पालन एवं प्रबंधन के क्षेत्र में एक सफल उद्यमी बनें। इसके लिए प्रशिक्षण के बाद भी इन्हें संस्था से सहयोग मिलेगा। प्रभारी निदेशक सह एलडीएम श्री रजक ने बताया कि सुचारू रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालन में कार्यालय सहायक मनीष कुमार, अपर्णा राज तथा आदेशपाल राजेश कुमार का सहयोग सराहनीय रहता है। यह प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जाता है तथा प्रशिक्षुओं को यहां भोजन, चाय, नि:शुल्क दी जाती है।