Spread the love
हरसिद्धि, पूर्वी चम्पारण। गांधी उच्च विद्यालय में 40 हजार की लागत से बनी शीतल पेयजल केंद्र का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता व ई. राकेश कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

स्व. महावीर प्रसाद के पुण्य स्मृति में महावीर प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से जल शीतक मशीन को आज उद्घाटन कर छात्र छात्राओं को सौंपा गया। उद्घाटन भाषण को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जल जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, जहां इस विद्यालय में 700 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं वहां शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराया गया है, जो 40 हजार की लागत से बनी है।

यह शीतक केंद्र गांधी उच्च विद्यालय के प्रांगण में है, जो छात्र छात्राओं के अलावा बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी खुली रहेगी। इस केंद्र के अलावा शौचालय और बाथरूम भी बनवाया गया है जिसमें बाहर के भी यात्री आकर स्नान और शौच कर सकते हैं। इसके लिए अलग से एक गेट की व्यवस्था की जाएगी। विद्यालय बंद हो जाने के बाद जो गेट बाहर बनाई जाएगी उस गेट से लोगों का आना जाना रहेगा जिससे बाहर के लोग भी इसका लाभ ले सकेंगे।

उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि शुद्ध पेयजल मानव के लिए जरूरी है जो कि इस शीतल पेयजल केंद्र मिलेंगे, जो गर्मी के दिनों के लिए सभी लोगों के लिए राहत साबित होगी। उन्होंने कहा कि अभी इस जल का उपयोग नहीं हो पाएगा लेकिन मार्च के बाद से उपयोग शुरू हो जाएगा। मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक ताहिर हुसैन ने बताया कि इस प्रकार की केंद्र खोलने से बच्चों की राहत मिलेगी साथ-साथ यहां के अगल-बगल की भी लोगों को शुद्ध जल मिलेगा।

उन्होंने इस काम के लिए राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता को कोटि-कोटि नमन करते हुए बधाई दिया है। वहीं संध्या डिग्री कॉलेज के प्रचार्य रवीन्द्र प्रसाद एवं महावीर रामेश्वर इंटर कॉलेज हरसिद्धि के प्रचार्य अपने छात्र छात्राओं को लेकर उपस्थित थे। मौके पर रत्नेश कुमार शिक्षक रामजी प्रसाद प्रचार्य, सोनेलाल प्रसाद, सत्येंद्र कुमार कुशवाहा, डिग्री एवं इंटर कॉलेज प्रोजेक्ट कन्या एवं गांधी विद्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।