शेखर सोनी:
बेतिया/नौतन। स्थानीय जमुनिया से तिवारी जी की बाजार वार्ड नंबर 1 तक के सडक़ का शिलान्यास भाजपा प्रदेश अध्यक्ष-सह- सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने शुक्रवार को किया ।उक्त सड़क की लंबाई 3175 मीटर तथा चौड़ाई 22 फीट बताई गई ।जिसकी लागत 2 करोड़ 31 लाख बताया गया। बताया गया कि उक्त सड़क के बन जाने से जमुनिया पंचायत के साथ साथ अन्य ग्रामीणों को भी लाभ हो गया। इस संबंध में ग्राम पंचायत राज जमुनिया के मुखिया बसंत शाह का कहना था कि उक्त सड़क के निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को काफी लाभ होगा। मौके पर विधायक नारायण साह, संवेदक सोनेलाल कुशवाहा, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक सिंह, जूनियर इंजीनियर सुजीत कुमार, भाजपा नेता पन्नालाल साह, मीडिया प्रभारी मुकेश सहाय उर्फ़ गांधी बाबा, राकेश कुमार, संजीव कुमार, सुरेश, लालजी प्रसाद, शिवपूजन प्रसाद सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।