हेल्थ वेलनेस सेंटर और दो सड़कों का किया उद्घाटन
एक ही अस्पताल की हुई तीन-तीन बार उद्घाटन चिकित्सक और रूई तक की व्यवस्था नहीं।
नीरज कुमार सिंह:- मोतीहारी। जिले के पताही प्रखंड स्थित बखरी बाजार स्थित कामेश्वर सिंह लक्ष्मेश्वर सिंह जनता अस्पताल में शुक्रवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन शिवहर सांसद रामा देवी व क्षेत्रीय विधायक लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, जनता अस्पताल के संयोजक, पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवहर सांसद रामा देवी ,ने कहा कि नरेंद्र मोदी विश्व के मानचित्र पर भारत को शक्तिशाली राष्ट्र निर्माण कराने में लगे हैं, देश में महा मिलावट गठबंधन वाले लोग झूठी और फरेब आरोप लगाकर उन्हें दुख पहुंचा रहे हैं, ऐसे लोगों को आने वाले चुनाव में जनता सभी सीटों पर फूल ही फूल खिलाकर लोगों को सबक सिखाएगी।
महिला दिवस पर एएनएम को बधाई दी। क्षत्रिय बिधायक लालबाबु प्रसाद गुप्ता विधायक चिरैया जनता अस्पताल को सरकारी करण की दर्जा को लेकर मंत्री से लेकर संसद तक दौड़ लगाई और आज इसका परिणाम मिला है जो आज हेल्थवेल सेंटर के रूप में विकसित हुआ है,प्रसव के साथ नवजात बच्चे , वृद्ध महिला पुरुष के लिए भी इस सेंटर पर समुचित चिकित्सा की व्यवस्था 24 घंटा इस सेंटर पर उपलब्ध रहेगा। सिविल सर्जन बीके सिंह वयोवृद्ध चिकित्सक बाबूलाल सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहनलाल प्रसाद, सहित कई लोग ने भी संबोधित किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह नेकी समारोह को संबोधित करते हुए राजकिशोर सिंह ने कहा कि उक्त जनता अस्पताल यहां के लोगों के खून पसीना की गाढ़ी कमाई से लाखों रुपए व्यय करके बना है। लोगों ने सांसद विधायक एवं सिविल सर्जन से एंबुलेंस की सुविधा की मांग किया गया है, विशेषकर वयोवृद्ध चिकित्सक बाबूलाल सिंह को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने लगातार तीन वर्षों तक प्रत्येक रविवार को अपने बहुमूल्य समय में से 1 दिन का समय निकालकर पीड़ित मानवता की सेवा कीय है। उन्होंने सांसद विधायक व सिविल सर्जन को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सूत्री सौंपते हुए कहा कि यहां स्वास्थ्य संबंधि हां समस्याओं से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, कम से कम यहां एक डॉक्टर की पदस्थापना की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने बखरी और भितघरवा में लाखों की लागत से पीसीसी निर्मित सड़क ,और प्रखंड मुख्यालय में शौचालय स्नानघर का उद्घाटन किया। मौके पर नवलकिशोर किशोर सिंह, पूर्व प्रमुख मुकेश शाह जादू चद्रभूषण कुमार, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष अशोक सिंह चौहान, हरिकिशोर सिंह, लालबाबू प्रसाद, अरुण कुमार सिहं ,जयप्रकाश सिंह, शिव राउत, बृजेश कुमार, संजीव कुमार, विजय कुमार सिंह, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।