प्रधानाध्यापक ललापरवाही आई सामने, अग्निशामक यंत्र अलमारी में मिला बंद
नुरुल होदा:- कल्याणपुर,पूर्वी चम्पारण। प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय राजपुर में सुबह खाना बनाने के दौरान आग लगने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आपको बता दें कि आग लगने के बाद स्कूल के सभी छात्र-छात्राए अपनी जान बचाकर गेट तोड़कर विद्यालय से बाहर भागे और अपना जान बचाए।
जब इस संबंध में शैक्षणिक प्रभारी प्रधानाध्यापक चन्दन नट से पूछा गया तो बताएं कि रसोईया खाना बना रहा था, उसी के दौरान सिलेंडर लीकेज कर गया है। लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन देखा जाए तो यहां प्रधानाध्यापक का घोर लापरवाही है सरकार के तरफ से अग्निशामक यंत्र मिला हुआ है लेकिन उसको अलमीरा में बंद करके रखे हुए हैं। आग लगने के बाद जब ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पा लिया गया है तो अग्निशामक यंत्र को अलमीरा से बाहर निकाला गया है।