कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में संबधित संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, शिक्षक व विद्यार्थी रहे मौजूद
मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के 5 विभाग चांदमारी चौक के निकट स्थित नये भवन में स्थानांतरित हो गये हैं। प्रबंधन विज्ञान विभाग, वाणिज्य विभाग, मीडिया अध्ययन विभाग, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग और शिक्षाशास्त्र को मिलाकर कुल 5 विभागों के स्थानांतरण का कार्य गुरुवार को दोपहर में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा द्वारा विधिपूर्वक माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के उपरांत पूरा हुआ। इस अवसर पर कुलपति प्रो. शर्मा ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थियों और शिक्षकों को अध्ययन-अध्यापन में कक्षाओं और अन्य संसाधनों की कमी न हो इसके लिए विवि प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में आज इस नये भवन में इन 5 विभागों का स्थानांतरण अस्थायी रुप से किया जा रहा है। इसके साथ ही हम अपने स्थायी भूमि और भवन को प्राप्त करने की दिशा में भी प्रयासरत हैं। अपने शिक्षकों की ऊर्जा व सहयोग की चर्चा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों और शिक्षकों को आगे भी किसी प्रकार की समस्या न हो, विवि प्रशासन इस बात का पूरा ध्यान रख रहा है। इस अवसर पर विशेष कार्य अधिकारी- प्रशासन, प्रो. पद्माकर मिश्र, उप कुलसचिव, डॉ. ज्वाला प्रसाद, वित्त सलाहकार, रामनरेश ठाकुर, प्रो. अरुण कुमार भगत, अध्यक्ष, मीडिया अध्ययन विभाग, डॉ. पवनेश कुमार, अध्यक्ष, प्रबंधन विज्ञान विभाग, डॉ. शिरिष मिश्रा, अध्यक्ष, वाणिज्य विभाग, प्रो. आशीष श्रीवास्तव, अध्यक्ष, शिक्षा शास्त्र विभाग, डॉ. शिवाराम राव, अध्यक्ष, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग, डॉ. परमात्मा मिश्रा, डॉ. साकेत रमन, डॉ. भवनाथ पाण्डेय, डॉ. पी. ओंकार, डॉ. दिनेश व्यास, रामलाल बगाड़िया आदि शिक्षक, जनसंपर्क अधिकारी, शेफालिका मिश्रा, सेक्शन ऑफिसर, दिनेश हुड्डा आदि ग़ैर-शैक्षणिक अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।