मुजफ्फरपुर। जिले के खादी भंडार चौक स्थित जन औषधि केंद्र के संचालक दिव्यांग पंकज कुमार झा ने रविवार से साइकिल यात्रा शुरू किया। यह साइकिल यात्रा बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर से लेकर दिल्ली तक चलेगी। पंकज ने बताया कि दिल्ली पहुंचने तक रास्ते में सभी गरीब, मजदूर और दलित समाज को जन औषधि के बारे में बताएंगे।
इस औषधि से फायदे क्या क्या है क्या कुछ खर्च लगता है बाज़ार के दवाओ और इसमें क्या कुछ अंतर है वह लोगों को बताएंगे और फिर दिल्ली में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर सारी बातों को भी कहेंगे। बता दें कि बीते वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि दिवस के मौके पर जन औषधि केंद्र के संचालक दिव्यांग पंकज से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से बातचीत कर पंकज की तारीफ की थी कि दिव्यांग होते हुए भी जन औषधि केंद्र खोलकर लोगों के बीच इसको लेकर व्यापार प्रचार प्रसार कर रहा है साथ ही अच्छी आमदनी भी कर रहा है । तब से अब तक जन औषधि केंद्र चलाकर इसकी खूबियां और फायदे लोगों को बता रहा है। हाथों से दिव्यांग पंकज अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा फैन भी बन चुका है।