Spread the love
कौशाम्बी। चरवा थाना पुलिस की सोमवार की शाम बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। क्षेत्राधिकारी चायल डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि चरवा पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि सुमेरपुर गांव के वीराने में कुछ लोग गोकशी के फिराक में है। इस पर चरवा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलायी, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अभियुक्त प्रयागराज पीपल गांव निवासी प्रयागराज मामूद है। उसके खिलाफ थाने में गोकशी व अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज है। पुलिस की ओर से उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है।