Spread the love
मुज़फ़्फ़रपुर। सूबे में जहां एक तरफ कोरोना विस्फोट हो रहा है वहीं दूसरी तरफ मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के कांटी प्रखण्ड के सेरुकाही में लगने वाली सब्जी मंडी में तमाम गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ रही हैं । बाज़ार में मौजूद किसी को भी शारीरिक दूरी बनाने का ख्याल नहीं है । दुकानदार मोहन ने पूछे जाने पर कहा कि क्या करें साहेब पापी पेट का सवाल है दो रुपए की खातिर बैठे हैं । हरी सब्जी का व्यवसायी महेंद्र ने कहा कि बड़ी मेहनत से किसानों के खेत से सब्जी लाते हैं अगर भीड़ का ख्याल करेंगे तो मेरी सब्जी बिकेगी ही नहीं । हम तो लोगों को कहते हैं भैया थोड़ी दूरी बनाकर रखिये लेकिन लोग नहीं मानते हैं । सबको जल्दी रहती है। हम सब्जी नहीं देंगे तो वे कोई और से ले लेंगे । ऐसे में हम क्या करें ।