Spread the love
मुज़फ़्फ़रपुर। निजी पार्टी में लोग नशे में फ़िल्मी गाने पर झूमते दिख रहे और नेता जी फायरिंग कर रहे। सूत्रों के अनुसार नेता जी पूर्व में भी कई संगीन आपराधिक मामले में नामजद अभियुक्त रहे हैं। पूर्व में जेल भी जा चुके हैं। सीतामढ़ी के नानपुर बैंक डकैती में सरकारी गवाह भी थे । इस वीडियो से साफ जाहिर है कि बिहार में शराबबंदी और कानून व्यवस्था समाप्त है । इसलिए कि सभी कानूनों के बाद भी सुशासन बाबू के सरकार में नेताओं औऱ जन प्रतिनिधियों के जश्न औऱ मौज मस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। जब चाहे वह किसी भी समारोह या कार्यक्रम में जश्न के जुनून में कुछ भी कर डालते हैं। बिहार में अबतक कई वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कही नेताजी या जन प्रतिनिधि शराब के नशे में हर्ष फायरिंग करते नजर आए हैं तो कही ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ ठुमके लगाते दिखाई दिए हैं।
सूचना के अनुसार मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के कांटी प्रखंड के एक भाजपा नेता नशे की मस्ती में इतने मस्त हैं कि एक बर्थडे पार्टी में कुछ सेकंड के अंदर ही अपने पास से पिस्टल निकाले और ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी। बर्थडे पार्टी की भीड़ में हर्ष फायरिंग करते नेताजी को यह भी चिंता नहीं कि हर्ष फायरिंग के दौरान किसी को गोली लग सकती है। स्थानीय सूत्रों की माने तो वीडियो में हर्ष फायरिंग करते दिख रहे भाजपा नेता कांटी प्रखंड के मानिकपुर नरोत्तम पंचायत के मुखिया भी हैं। साथ ही ये फिलहाल मुज़फ़्फ़रपुर के भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी भी संभाल रहे हैं। जब नेता जी ही अंधाधुंध हर्ष फायरिंग करते नजर आए तो सहज ही समझा जा सकता है कि ये समाज के प्रति कितने उत्तरदायी होंगें।