Spread the love
सहरसा। माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन जिला प्रशासन के सख्त निगरानी में बुधवार से मैट्रिक की परीक्षा जिला मुख्यालय के 19 एवं सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल मुख्यालय के तीन केन्द्रों पर कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में प्रारंभ हुई। दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में 24 हजार चार सौ 37 परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाया गया है।
जिनमें सिमरीबख्तियारपुर के तीन व जिला मुख्यालय के सात केन्द्रों को लडकियों का केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा में 11 हजार 188 छात्राएं व 13 हजार दो सौ 29 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों तैनात रही। परीक्षार्थियों की जांच के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। वहीं केन्द्रों पर भीड भाड ना हो इसको लेकर सभी केन्द्रों पर निषेधाज्ञा लगाया है।उडनदस्ता दल सहित वरीय अधिकारियों द्वारा सभी केन्द्रों का लगातार जायजा लिया जा रहा था।रेंडमाइजेशन के तहत वीक्षकों की तैनाती सभी परीक्षा केन्द्रों पर की गई है। सभी केन्द्रों पर विडियोग्राफी के निर्देश दिए गए हैं।
डीईओ जयशंकर प्रसाद ठाकुर ने बताया कि शिक्षकों को एक कमरे से दूसरे कमरे जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसा करते पकडे जाने पर उनपर कार्रवाई की जायेगी। वीक्षक अपने पास मोबाइल उपकरण परीक्षा के दौरान नहीं रखेंगे। उन्होंने बताया कि वीक्षकों को पहचानपत्र दिया गया है। दूसरी पाली की परीक्षा में सर्व नारायण सिंह कॉलेज में कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया है।