Spread the love
मोतिहारी। मोतिहारी पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने सोमवार को जानकारी देते हुए मीडिया कर्मियों को बताया कि मोतिहारी पुलिस को एक गुप्ता सूचना मिली कि बंजरिया प्रखंड कार्यालय नयी भवन के पास बने यात्री शेड के पास कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं।
इसकी सूचना मिलते ही बंजरिया थाना द्वारा एक टीम बनाकर छापेमारी की गई। जिसमें तीन अपराधी अजय कुमार जो थाना क्षेत्र गोविंदगंज, दीपक कुमार थाना क्षेत्र बैरगनिया तथा दीपक कुमार थाना क्षेत्र बैरगनिया का निवासी है। को एक देशी कट्टा, 315 बोर के दो जिन्दा कारतूस व एक बिना नम्बर प्लेट के सुपर स्पेलेंडर मोटरसाइकिल जो चोरी का है के साथ गिरफ्तार किया गया है। गहन पूछताछ में इनके द्वारा बताया गया है।
कि इनके साथ बैरगनिया थाना क्षेत्र के रवि कुमार उर्फ रविभूषण भी था। जो मौके देखते ही फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार अजय कुमार की आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2018 में घोड़ासहन से सीएसपी संचालक से करीब चार लाख की लूट एवं जलपाइगुड़ी बंगाल से डकैती की योजना बनाते समय हथियार के साथ सहयोगियों के साथ गिरफ्तार के आरोपित है।